Bihar

ट्रक पर लदी गिट्टी में छुपाकर लायी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

ट्रक पर लदी शराब की बड़ी खेप

पूर्वी चंपारण,02 मई (Udaipur Kiran) ।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मेहसी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने गिट्टी लदे एक ट्रक में छुपा कर लायी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार शराब की यह खेप बंगाल व झारखंड से मुजफ्फरपुर के रास्ते मोतिहारी लायी जा रही थी।पुलिस ने ट्रक से कुल 214 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 1926 लीटर है।जिसकी अनुमानित कीमत लाखो में बतायी जा रही है।

इस दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान रामबाबू दास पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास ग्राम रसूलपुर जुनैदा थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है।पुलिस इससे पूछताछ कर इसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है,ताकि शराब माफिया को चिन्हित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top