

छापेमारी में तोते, लालमुनिया, चकेरी, बजरी और जावा स्पैरो बरामद
वाराणसी, 02 मई (Udaipur Kiran) । वाराणसी जिले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पक्षियों के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 दुर्लभ पक्षियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। यह छापेमारी वाराणसी सिटी स्टेशन के समीप बहेलिया टोला इलाके में की गई, जहाँ गंगा नदी और चन्दौली-मिर्जापुर वन क्षेत्रों की सीमा से सटे इलाकों में तस्करी की गतिविधियाँ चल रही थीं।
डीएफओ श्रुति श्रीवास्तव और अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर पक्षियों की अवैध बिक्री करते तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से 13 भारतीय तोता, 40 लालमुनिया, 17 चकेरी, 18 बजरी, और 2 जावा स्पैरो सहित कुल 90 पक्षियों को पिंजरों से मुक्त किया गया। सात पिंजरों को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी पक्षियों को सारनाथ स्थित चिड़ियाघर लाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। इलाज के बाद उन्हें खुले आसमान में छोड़ दिया गया।
शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी, वाराणसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लोगों ने विरोध जताया। लेकिन टीम ने सूझ-बूझ एवं संयम से कार्य किया। इस कार्य में वन संरक्षक, वाराणसी वृत्त डॉ रवि कुमार सिंह के अनुरोध पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ एस. चन्नप्पा ने पूरा सहयोग किया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि यह अभियान वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में चलता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
