Haryana

यमुनानगर की मुथूट फाइनेंस कंपनी में सेंधमारी, लैपटॉप चाेरी

फॉरेंसिक टीम जांच करती हुई

यमुनानगर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के प्यारा चौक स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड कंपनी के कार्यालय में चोरों ने ग्रिल तोड़कर सेंधमारी की लेकिन सेफ में रखे सोने तक नहीं पहुंच पाए, केवल लैपटॉप ही चुरा कर ले गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शनिवार को यमुनानगर के प्यारा चौक स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड कंपनी के मैनेजर आशीष ने बताया कि शुक्रवार रात को चोरों ने ग्रिल को मोड़ कर कार्यालय के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अज्ञात चोरों ने कैमरों और डीवीआर के साथ छेड़छाड़ की और उनका मुंह दीवार की ओर कर दिया। कार्यालय के अंदर दरवाजे में लगे शीशे भी तोड़ दिए, जिसके चलते कार्यालय के अंदर चारों ओर कांच बिखरा पड़ा मिला। वहीं अलमारी के कागजात चारों तरफ बिखरे पड़े मिले।

शहर यमुनानगर पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। चोरों ने बड़ी वारदात का प्रयास किया लेकिन सेफ मजबूत होने के कारण रखा सोना बच गया। चोर एक लैपटॉप चोरी कर ले गए है। सुबह होते ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और फोरेंसिक टीम के अधिकारी गहनता से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top