RAJASTHAN

होटल में घुसा लेपर्ड, कुत्ते को बनाया शिकार

लेपर्ड होटल के गार्डन में घूमता दिखा।

पाली, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सादड़ी-रणकपुर मार्ग स्थित एक होटल में बुधवार अलसुबह दहशत का माहौल बन गया। सुबह पाैने पांच बजे एक लेपर्ड होटल के गार्डन में घुसा और करीब तेरह मिनट तक वहां घूमता रहा। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हुई।

इसके बाद लेपर्ड की नजर एक कुत्ते पर पड़ी। कुत्ता लेपर्ड को देखकर केंटीन में टेबल के पीछे छिप गया, लेकिन भागने के प्रयास में टेबल से टकराकर गिर गया।

लेपर्ड ने फुर्ती से हमला कर कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़े में दबोच लिया। करीब एक मिनट तक गर्दन दबाए रखने के बाद कुत्ते की मौत हो गई और लेपर्ड उसे अपने साथ ले गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार रणकपुर रोड पर पिछले कुछ दिनों से लेपर्ड की गतिविधियां बढ़ी हैं। इससे पहले फिल्टर प्लांट के पास दो लेपर्ड एक साथ देखे गए थे। होटल की सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना क्षेत्रवासियों में भय का कारण बन गई है। वन विभाग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है।

​​​​​​​सादड़ी रेंजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद वनकर्मियों को लेपर्ड की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उसका मूवमेंट जंगल की ओर किया जा सके। लेपर्ड की उम्र करीब तीन साल है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top