CRIME

लंका पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश: फोटो बच्चा गुप्ता
मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । लंका पुलिस ने शनिवार शाम रमना लौटूबीर मंदिर के समीप मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश विनय यादव को दबोच लिया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

मुठभेड़ की जानकारी पाते ही एडीसीपी काशी सरवणन टी और अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों के अनुसार लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपने हमराहियों के साथ इलाके में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक लौटूबीर की तरफ से बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से आता दिखा। पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो युवक सड़क के किनारे से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जबाबी कार्रवाही में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा। यह देख पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। बदमाश के पास से तमंचा और बाइक भी बरामद हुई । पुलिस बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top