
—अपने ससुराल के पास किराए पर रह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था
वाराणसी, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लंका पुलिस ने पिछले पॉच साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया। बदमाश नाम छिपाकर शहर में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ भेलूपुर, लंका, दशाश्वमेध में धोखाधड़ी, लूट, रंगदारी और बलवा सहित कई मुकदमा दर्ज है।
सोमवार को गिरफ्तार बदमाश सुदामापुर भेलूपुर निवासी विशाल चौधरी को लंका थाने में मीडिया के सामने पेश किया गया। भेलूपुर एसीपी डॉ ईशान सोनी ने बताया कि विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य प्रांतों के शहरों में छिपकर रह रहा था। इस दौरान वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही कर रहा था। विशाल की ससुराल वाराणसी के रामनगर में है। पत्नी और बच्चे रामनगर में ही रहते है। विशाल हाल के दिनों में अपने ससुराल के निकट कमरा किराए पर लेकर रहता था।
बदमाश की सही लोकेशन मिलते ही लंका पुलिस टीम ने उसे मार्डन मैरेज लॉन रामनगर से बीते रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के अनुसार वर्ष 2020 में विशाल पर गैगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ तो वाराणसी से भाग कर रायबरेली फिर देश के दूसरे शहरों में चला गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
