Bihar

गुरु नानक जयंती को लेकर लंगर का आयोजन

लंगर का प्रसाद पाते लोग

भागलपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु नानक जयंती के मौके पर शुक्रवार को भागलपुर के गुरुद्वारा में भजन कीर्तन के साथ लंगर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तीन दिवसीय उत्सव का समापन हो गया।

इस दौरान पूरा गुरुद्वारा परिसर जो बोले सो निहाल सत श्री आकाल से गूंजयामान हो रहा था। उल्लेखनीय है कि आज सुबह से ही सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा परिसर में भजन कीर्तन कर रहे थे। भजन कीर्तन के बाद लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने लंगर का लुफ्त उठाया। गुरुद्वारा परिवार के मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत ने बताया कि गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां जन्मदिन इस बार मनाया गया। उन्होंने कहा कि पटना से आए राही चड्डा भाई सुरेंद्र सिंह के द्वारा गुरु की वाणी पर प्रकाश डाला गया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top