पुंछ 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के सौजियां सेक्टर में सोमवार को बारूदी सुरंग के विस्फोट में सेना का एक जवान बलिदान हो गया।
सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से बताया गया कि पुंछ के सामान्य क्षेत्र में थानेदार टेकरी में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक माइन ब्लास्ट के दौरान 25 आरआर के बहादुर हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा वीर गति को प्राप्त हो गए। जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग पर पड़ा, जिससे विस्फोट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान के सर्वोच्च बलिदान पर कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) की ओर से दी गई श्रद्धांजलि में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा गया कि हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।—————————————————————–
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी