Chhattisgarh

फार्म हाउस के नाम से ली जमीन, हजारों पेड़ों को काटकर बनाया जा रहा आलीशान कॉटेज

बटरफ्लाई प्रोजेक्ट एरिया

रायगढ़ , 29 जुलाई (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ ग्लोबल वार्निंग से बचने के लिये एक पेड़ मां के नाम लगाने की शुरूआत की है, लेकिन रायगढ़ जिले के हरे भरे पेड़ केवल काटने के लिये ही हैं जिसके कारण बड़े धन्ना सेठ जंगलों के बीच जमीन लेकर उसमें फार्म हाउस बनाने का एजेंडा बनाते हुए बकायदा हजारों पेड़ की बलि दे रहे हैं ।लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नही है। अब जब मामला सुर्खियों में आया तब प्रशासनिक अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। इतना ही नही ग्राम के पटवारी व सरपंच भी इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं।

रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम संबलपुरी में कुछ साल पहले चार धन्ना सेठों ने मिलकर मेन रोड पर स्थित कई एकड़ जमीन खरीदकर वहां फार्म बनाकर बेचने के लिये बकायदा प्लाटिंग करते हुए उसे बेचना शुरू किया और आज उस जगह एक इंच भी जमीन खाली नही है। बताया जा रहा है कि इस जगह को आलीशान बनाने के लिये महुआ, आम, सरई के साथ-साथ अन्य कई पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से होते रही और वहां निर्माण कार्य भी लगातार जारी है। इतना ही नही इलाके को जोड़ने वाली सड़क पर बड़े अधिकारी भी आना-जाना करते हैं पर किसी की नजर इस बटर फ्लाई प्रोजेक्ट पर नही पड़ी। कुछ दिन पहले ही गांव वालों ने यहां पेड़ कटने की शिकायत कलेक्टर को की थी और अब मामला तूल पकड़ चुका है।

संबलपुरी ग्राम रायगढ़-हमीरपुर मार्ग में स्थित है। यहां रायगढ़ के कुछ बड़े भू-माफियाओं ने एक गुट बनाकर बटर फ्लाई प्रोजेक्ट बनाया जो संबलपुरी में जंगल के बीच में एक आरामगाह के रूप में बनाया है। सैकड़ों पेड़ों को काटकर यहां कॉटेज बनाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसे टॉप सीक्रेट बनाकर काम किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में ऐसी भी कॉलोनी या प्रोजेक्ट बन सकती है कोई सोच भी नहीं सकता। संबलपुरी में जंगल के बीच रोड किनारे बटरफ्लाई ब्लिस नाम से एक परिसर का निर्माण हुआ है। इस परिसर को सुंदर बनाने के लिये बकायदा साल, महुआ, आम सहित बेशकीमती पेड़ों की बिना अनुमति कटाई कर दी गई जो अभी भी जारी है। ग्रामीणों के अनुसार रायगढ़-हमीरपुर मार्ग से लगी इस बेशकीमती जमीन में लगभग एक दर्जन से भी अधिक प्लाट काटकर दो साल पहले ही बेच दिये गए हैं और अब अन्य जमीन पर भी करोड़ों रुपये में बेचने के बाद उसमें निर्माण कार्य करने के लिये पेड़ो की कटाई की जा रही है।

इस संबध में इलाके की पटवारी कुसमी सनमानी ने बताया कि ग्राम संबलपुरी में बटर फ्लाई प्रोजेक्ट के नाम पर जमीन ली गई है। जमीन पर लगे पेड़ों की जानकारी मांगे जाने पर पटवारी का कहना था कि अभी उनके पास इसकी कोई जानकारी नही है। पेड़ों के लगातार कटने पर भी पटवारी ने चुप्पी साध ली।

बहरहाल देखना यह है कि अब इस मामले में कलेक्टर को शिकायत होनें के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है। मामला जंगलों के बीच बन रहे बटर फ्लाई प्रोजेक्ट का है और इस प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की कमाई होनें के बाद अब कथित जमीन मालिक पेड़ों को काटकर इसे दूसरा रूप देने में लगे हैं। एक अन्य पटवारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से लगी कुछ जमीन बंटन भूमि के अंतर्गत भी आती है।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top