Bihar

भू-माफियाओं का जिले की 1650.48 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

सरकारी जमीन

गोपालगंज, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भू-माफियाओं ने जिले की 1650.48 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। भू-माफियाओं ने जमीन की जमाबंदी भी करा ली है। पूरे जिले में ऐसे 2622 मामले हैं। अब ऐसी जमीन की जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। भू-माफियाओं ने यहां के नदी, नाले, तालाब आदि का भी अतिक्रमण कर लिया है।

सरकार के निर्देश पर तत्कालीन जिला पदाधिकारी अमिनेष पराशर ने ऐसे अतिक्रमणकारियों को सर्वे कराकर चिह्नित करवाया था। जो आज भी अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है। जिले में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी बस स्टैंड, गंडक नदी, और लाइब्रेरी की जमीन को अंचल के अधिकारियों और कर्मियों से मिलकर फर्जी तरीके जमाबंदी कराने के मामले उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपर समाहर्ता को पत्र लिखकर सरकारी जमीन का जमाबंदी करने तथा अन्य गड़बड़ी करने वाले जिले में रहे पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित करने कर उनके विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top