RAJASTHAN

पूर्ववर्ती सरकार के राज में भूमाफियाओं को मिला सरंक्षण, उच्च स्तरीय कमेटी से हो मामले की जांच : जितेंद्र गोठवाल

भाजपा महामंत्री और खंडार विधानसभा से विधायक जितेंद्र गोठवाल

जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने खंडार विधानसभा में अवैध अतिक्रमण मामले को विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से विधानसभा में उठाया है और अतिक्रमियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि खण्डार विधानसभा के छाण और जेतपुर गांव में पिछली सरकार के राज में भूमाफियाओं को सरंक्षण दिया गया। इसके चलते वहां हजारों बीघा जमीन पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया।

गोठवाल ने कहा कि खण्डार के बोथल रोड पर छाण और जेतपुर में बेशकीमती जमीनों पर एक समुदाय विशेष के लोगों के साथ स्थानीय अधिकारियों की भी मिलीभगत से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में कुछ नेताओं के संरक्षण की बदौलत समुदाय विशेष के लोगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि अतिक्रमण मुक्त करवाने वाले अधिकारियों के साथ कई दफा मारपीट की गई। गोठवाल ने सदन में मांग की है कि खण्डार विधानसभा क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाए जाएं और अतिक्रमण करवाने में शामिल दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए। कमेटी की जांच में कई आला अधिकारियों के साथ नेताओं के नाम उजागर होंगे।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top