Assam

जमीन दखल करने वालों ने भाजपा को दखल कर लिया : गौरव गोगोई 

गौरव गोगोई का फाइल फोटो

बिश्वनाथ, (असम), 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि जमीन और चाय बागान दखल करने वाले लोगों ने भाजपा को दखल कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए भाजपा के नेताओं ने पुराने भाजपाइयों को दरकिनार कर दिया है और पूरी पार्टी पर ही दखल कर लिया है। गौरव गोगोई आज बिहाली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का प्रचार करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस संसद ने आरोप लगाया कि ये नेता जहां-तहां जमीन और चाय बागान दखल कर रहे थे। आज भाजपा को दखल करके घोटाला, सिंडिकेट, भय और धमकी देने की राजनीति करने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज कांग्रेस में लोग शामिल हो रहे हैं।

गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस में तीन तरह के लोग शामिल हो रहे हैं। एक, भाजपा के पुराने ऐसे नेता जो पार्टी में दरकिनार कर दिए गए हैं। दूसरा ऐसे लोग, जो हमेशा ही क्षेत्रीयता की राजनीति करते रहे हैं और जाने अनजाने भाजपा को सहयोग करते रहे हैं। ऐसे लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। उन्हें यह विश्वास हो चुका है कि कांग्रेस ही क्षेत्रीय मुद्दों को तरजीह देंगी। इसीलिए ऐसे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनके अलावा तीसरे, ऐसे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जिनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संपर्क नहीं है। लेकिन, वे घोटाले, जमीन दखल, धमकी आदि की राजनीति को बदलना चाहते हैं। ऐसे लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी समझौता नहीं किया है और ऐसे तत्वों से समझौता नहीं कर सकती है। कांग्रेस पार्टी अंत तक संघर्ष करती रहेगी। भाजपा की इस प्रकार की राजनीति के विरुद्ध कांग्रेस जूझती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top