HEADLINES

झारखंड हाई कोर्ट में भूमि अधिग्रहण विस्थापन एवं पुनर्वास किसान समिति ने जनहित याचिका दायर की

झारखंड हाई कोर्ट फाइल फाेटाे

रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट में भूमि अधिग्रहण विस्थापन एवं पुनर्वास किसान समिति ने बुधवार काे एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि पलामू जिले के पड़वा राजहरा में कोल कंपनी फेयर माइंस को खनन के लिए दी गयी करीब 272 एकड़ भूमि में 26 एकड़ भूमि जंगल-झाड़ नेचर की है। फेयर माइंस कॉल ब्लॉक को राजहरा स्थित जिस भूमि की माइंस अलॉट हुई है।

इस 26 एकड जंगल झाड़ी जमीन का खतियान फटा हुआ है जबकि बंदोबस्त अभिलेख में प्लॉट की किस्म जंगल झाड़ी दर्ज है। इससे संबंधित सभी दस्तावेज अदालत में सौंपते हुए यह मांग की गयी है कि जंगल-झाड़ की भूमि की पूरी तरह जांच की जाये, उसके बाद ही कॉल माइंस को खनन करने की इजाजत दी जाये।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top