Assam

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी में लैम्प लाइटिंग, स्नातक समारोह और वार्षिक दिवस का आयोजन

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी में लैम्प लाइटिंग, स्नातक समारोह और वार्षिक दिवस के आयोजन की तस्वीर।
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी में लैम्प लाइटिंग, स्नातक समारोह और वार्षिक दिवस के आयोजन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (एआईएन), गुवाहाटी के 2024 बैच के लैम्प लाइटिंग समारोह, 2019 बैच के स्नातक समारोह और वार्षिक दिवस 2024 का आयोजन गुरुवार को ब्रह्मपुत्र हॉल, नारंगी कैंटोनमेंट में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 51 सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आर.डी. शर्मा (चेयरमैन, एआईएन गुवाहाटी) थे। एआईआईएमएस गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक डॉ. (प्रो.) अशोक पुराणिक विशिष्ट अतिथि के रूप में इस दौरान उपस्थित रहे। 151 बेस अस्पताल के कमांडेंट बिग्रेडियर चेतन सूद (डायरेक्टर, एआईएन गुवाहाटी) और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

-संस्थान की स्थापना और उद्देश्य

एआईएन की स्थापना अगस्त 2006 में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के तहत एक पेशेवर कॉलेज के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र की सेना के कर्मियों और नागरिकों की बेटियों को नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर योग्य नर्स तैयार करना है। यह संस्थान इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नई दिल्ली और असम नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा श्रीमंत शंकरदेव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, असम से संबद्ध है। वर्तमान में यहां 254 छात्राएं बी.एससी और एम.एससी नर्सिंग कोर्स कर रही हैं।

-मुख्य आकर्षण

प्रभारी प्राचार्य कविता बैश्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष भी सभी स्नातक छात्राओं का 100 फीसदी प्लेसमेंट नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी के प्रतिष्ठित अस्पतालों में हुआ। उन्होंने इसे संस्थान की उच्च प्रशिक्षण गुणवत्ता का प्रमाण बताया।

लैम्प लाइटिंग समारोह में नए बैच को नर्सिंग पेशे में शामिल किया गया। कर्नल सुजाता (प्रिंसिपल मैट्रन, 151 बेस अस्पताल) ने नर्सिंग शपथ दिलाई। स्नातक समारोह में विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए।

मुख्य पुरस्कारों में वरुणा रानी: सीओएएस ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड और सिल्वर मेडल, सुमु सैकिया: जीओसी 101 रोलिंग ट्रॉफी (क्लिनिकल फील्ड में सर्वश्रेष्ठ), अर्पिता कुमारी: गोल्ड मेडल तथा तनुश्री सिंघा को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मेजर जनरल आर.डी. शर्मा ने नर्सों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और इस पेशे में अनुशासन और करुणा के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top