Bihar

लालू प्रसाद बिहार में रावण-राज के प्रतीक, नीतीश कुमार सुशासन की गारंटी : सम्राट चौधरी

पटना, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद बिहार में रावण राज के प्रतीक हैं। उनकी पार्टी राजद का मतलब है गुंडागर्दी और अपराध का राजनीतिकरण। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के साथ विकास की गारंटी हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के बाद रविवार को तीन और वंदे भारत ट्रेनों का उपहार दिया। लालू प्रसाद ने रेलवे की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवायी। उन्होंने कहा कि राजद एक तरफ हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट, बैंक डकैती से लेकर ताकतवर बालू-शराब माफिया तक को संरक्षण देता है और दूसरी तरफ अपराध की घटनाओं पर छाती पीटते हुए इनके लोग राज्यपाल के दरवाजे पर नौटंकी करते हैं।

चौधरी ने कहा कि लालू-राबड़ी राज के 15 साल में अपहरण उद्योग फला-फूला, फिरौती-रंगदारी के चलते हजारों उद्यमी-व्यवसायी बिहार छोड़ कर चले गए। कल-कारखाने बंद होने से बेरोजगारी बढी, पलायन हुआ और अपराधियों के डर से शाम के बाद दुकानें बंद हो जाने लगी थीं। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने गरीबों को धोखा देकर सत्ता हथियाया लेकिन सारे मलाईदार पद परिवार में ही बांट लेते रहे। आज विधानमंडल के दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष का पद भी मां-बेटे के पास है। उन्हेंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने राज में दलितों का नरसंहार करवाया, नक्सलियों को बढावा देकर किसानों के खेत जलवाए, जाति का जहर बोया। बिहार का विश्वास पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए पर है। हम 2025 में फिर जनादेश प्राप्त करेंगे और रावण राज की वापसी नहीं होने देंगे ।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top