Chhattisgarh

बलरामपुर : समाधान शिविर में लालो मरावी को मिली पेंशन की स्वीकृति

समाधान शिविर

बलरामपुर, 10 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत चलाए जा रहे समाधान शिविरों का प्रभाव जमीनी स्तर पर परिलक्षिति हो रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ अब आम नागरिकों तक त्वरित रूप से पहुंच रहा है, जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत लुरघुट्टा में आयोजित समाधान शिविर में देखने को मिला, जब बुजुर्ग लालो मरावी को मौके पर ही पेंशन की स्वीकृति मिली।

ग्राम नवाडीह निवासी लालो मरावी, जो कई महीनों से वृद्धावस्था पेंशन के लिए प्रयासरत थीं, उन्हें समाधान शिविर में मौके पर ही दस्तावेजों की जांच के बाद पेंशन योजना में पात्र मानते हुए पेंशन की स्वीकृति मिली। लालो कहती हैं कि, कार्ड मिलने के बाद अब बुढ़ापे में थोड़ा सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी बातें सुन रही है जो भी समस्या है उसका सुशासन तिहार के माध्यम से तुरंत निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने पेंशन स्वीकृति के लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया। लालो मरावी के जैसे कई अन्य लाभार्थियों को भी वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top