Assam

लालमाटी दुर्घटनाः हादसे में पांच वाहन हुए क्षतिग्रस्त- डीसीपी

मृतक की तस्वीर।
मृतक की तस्वीर।

गुवाहाटी, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लालमाटी इलाके में बीती रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना को लेकर बशिष्ठ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में पूरी घटना की जानकारी दी।

डीसीपी ने बताया कि दुर्घटना में कुल पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें दो स्कूटी, एक स्विफ्ट वाहन, एक फॉर्च्यूनर और एक डंपर शामिल हैं।

डम्पर की जोरदार टक्कर से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजा राय और मृदुल डेका के रूप में हुई है। बीती रात तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी। डंपर चालक राजू दास को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। इसके लिए क्रैस इन्वेस्टिगेशन टीम को लगाया गया है, जो घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से असल वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है।

साथ ही, दुर्घटना स्थल की अवस्थिति और संरचना को लेकर भी विभागीय स्तर पर मूल्यांकन किया जा रहा है।

पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भवेन दास नामक एक स्कूटी सवार भी दुर्घटना में घायल हो गया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top