West Bengal

लालबाजार अभियान : भाजपा के नौ विधायक समेत 12 नेता हिरासत में

भाजपा

कोलकाता, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नौकरी से निकाले गए अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज और दमन के खिलाफ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए लालबाजार अभियान किया।

इस अभियान का नेतृत्व शंकर घोष, अग्निमित्रा पॉल, अजय पोद्दार, बुधराय टुडू, सौमेन राय, मालती रावा राय, अनुप कुमार साहा और शिखा चटर्जी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया। लालबाजार के समीप पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। विरोध जताते हुए भाजपा नेताओं ने सड़क पर लेटकर आंदोलन को और उग्र कर दिया।

भाजपा विधायकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। उत्तर कोलकाता भाजपा जिलाध्यक्ष तमोघ्न घोष, कुशल पांडे और प्रसून मिश्रा सहित कुल 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लालबाजार के केंद्रीय लॉकअप में भेज दिया।

हिरासत में लिए गए नौ भाजपा विधायकों में डॉ. शंकर घोष, अशोक डिंडा, शिखा चटर्जी, मनोज पोद्दार, अनुप कुमार साहा, सौमेन राय, मालती रावा राय, बुधराय टुडू और अजय पोद्दार शामिल हैं। सभी को दोपहर करीब ढाई बजे से कई घंटों तक लालबाजार केंद्रीय लॉकअप में रखा गया। हालांकि पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि इन्हें देर रात रहा कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top