पटना, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार में जिस तरीके की घटना हो रही है उससे ऐसा लगता है कि वहां पर सुशासन है ही नहीं। क्योंकि, जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हों और वहां पर महिलाओं के साथ ऐसी घटना हो रही है। इसके बाद लाठीचार्ज और टियर गैस के गोले दागें जाएं ये समझ से परे है।
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह बुधवार काे पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपाेर्ट पर पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की तुलना सीपीएम से की। साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में जो काम पहले सीपीएम करती थी वही अब ममता बनर्जी कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में भारी विरोध-प्रदर्शन हाे रहा है। भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बंद बुलाया है। इसके पहले छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ है। अब पुलिस के बल प्रयाेग काे लेकर राजनीति गर्म हाे गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह