– राजौरी में सेना के कैम्प को आतंकवादियों ने निशाना बनाते हुए की गोलीबारी, सर्च आपरेशन जारी
हाथरस, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए सोमवार को देर रात्रि सेना के कैम्प को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर हमला किया है। सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस हमले को नाकाम कर दिया है। हालांकि इस गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के लाल का बलिदान हो गया है। यह सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली, सभी शोक में डूब गए। हालांकि जवान के पिता ने देश के लिए बलिदान होने पर गर्व होने की बात कही है।
हाथरस के थाना सहपऊ क्षेत्र के धाधुऊ गांव के मनी में रहने वाले सुभाष चंद्र पुत्र मथुरा प्रसाद सातवीं जाट रेजीमेंट में जवान थे। इन दिनों वे जम्मू के राजौरी जिले में तैनात थे। जवान के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब ढाई से तीन बजे के आसपास राजौरी के खवास क्षेत्र के गुंडा गांव में स्थित सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। सेना के जवानों ने तत्परता से जवाबी कार्रवाई की और कैम्प पर हुए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि आंतकियों से हुई मुठभेड़ की कार्रवाई में जाट रेजीमेंट में तैनात जवान सुभाष चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल हालत में तत्काल सेना के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। डाक्टरों की टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। आतंकी हमले के बाद राजौरी में सेना के जवानों ने आतंकियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है।
हाथरस में इस दुखद सूचना के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास रिश्तेदाराें और लोगों का जवान के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनके दुखी परिवार को ढांंढस देने घर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बलिदान जवान का पार्थिव शरीर देर रात या कल तक जनपद पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनहे अंतिम विदाई दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है और अब आतंकी घटनाएं जम्मू रीजन में शिफ्ट हो रही हैं।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / Siyaram Pandey