-लोगो ने शराब न बेचने और न पीने की ली शपथ
-पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को।किय्या सम्मानित
पूर्वी चंपारण,29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हम लक्ष्मीपुर ग्राम वासी , ईश्वर की शपथ लेते हैं कि आज से हम गांववासी ना शराब पियेंगे ना पीने देंगे और ना ही कही बिक्री करने देंगे। ‘ पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की पहल पर पूरे गांव के बड़े बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं ने कुछ इस तरह से एसपी के साथ शपथ लेते हुए शराब से तौबा किया।
पुलिस कप्तान का कहना है कि पूरा गांव शराबमुक्त हो गया है। गांव के सभी बड़े बुजुर्ग, महिलाएं, युवाओं ने इसको लेकर शपथ लिया है। जिसमे कहा गया है कि हमलोग किसी को भी शराब नहीं पीने, नहीं बेचने देगे इसकी शपथ ले रहे हैं। लिहाजा देखा जाये तो इस तरह से रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का लक्ष्मीपुर पूर्वी चंपारण जिले का पहला गांव है जो शराबमुक्त बन गया है। गांव वालो की इस पहल पर पुलिस कप्तान सहित कई अधिकारी गांव में जाकर ग्रामीणों का हौसला अफजाई किया और प्रशंसा की। वही इस मौके पर महिलाओं, बुजुर्गों , जन प्रतिनिधियों सहित कई समाज सेवियो को भी सम्मानित किया।
एसपी ने कहा है कि शराब और नशे के विरुद्ध पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा। लोग जागरूक होंगे तो ही यह सम्भव होगा कि गांव लिकर फ्री होगा। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस पूर्वी चंपारण आम जनता से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का अपील करती है।उल्लेखनीय है,कि कुछ माह पूर्व इस गांव में जहरीली शराब पीने से कई मौते हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार