Sports

रायफल शूटिंग : बीएसएनबी इंटर कालेज के आदर्श रहे अव्वल, एसएमपीएस काॅलेज की लक्ष्मी रावत ने भी मारी बाजी

शूटिंग के खिलाड़ी

लखनऊ, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन डी शार्प शूटर अकादमी,लखनऊ में किया गया। प्रतियोगिता में कुल छह विद्यालयों से 38 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रायफल शूटिंग (ओपन साइड) बालक वर्ग प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श कुमार बी 0 एस0 एन0 वी0 इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान तौफीक खान बी. टी.एस. इण्टर कॉलेज, काकोरी एवं तृतीय स्थान सागर मौर्या बीएसएनवी इण्टर काॅलेज ने प्राप्त किया। अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान राहुल कुमार बीएसएनवी इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान शौर्य श्रीवास्तव बीएसएनवी इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान अभिषेक मिश्र बीएसएनवी इण्टर कालेज ने प्राप्त किया एवं अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस बीटीएस काकोरी इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान विकास बीटीएस काकोरी इंटर कॉलेज एवं तृतीय स्थान पीयूष यादव एसएमपीएस कॉलेज ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी रावत एसएमपी एस कॉलेज एवं अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी वर्मा एसएमपीएस कॉलेज ने प्राप्त किया।

पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अंडर – 17 बालक वर्ग में सत्येंद्र चौबे राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कॉलेज एवं सर्वजीत कुमार मा विंध्यवासनी इंटर कॉलेज लीलमथा, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र का वितरण प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह एवं डी शार्प शूटर अकादमी के प्रबंधक यशवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उक्त प्रतियोगिता में विप्लव चौधरी, पुनीत रेडक्लिफ, आलोक भारद्वाज, प्रवीण कुमार शर्मा, सुनील कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार, राधा, ममता सिंह आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top