Bihar

नवादा में युवा हौंडा शोरूम से लाखों की चोरी, व्यवसायियों में दहशत

जांच करती पुलिस

नवादा,19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवादा के युवा होंडा शोरूम में लाखों रुपये की चोरी से ब्यवसाईयो में दहशत व्याप्त हो गया है।

पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। होंडा शोरूम के संचालक प्रसिद्ध व्यवसाय श्याम अग्रवाल ने बताया कि रविवार को शोरूम खोलने के बाद चोरी की घटना का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।

नवादा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वह आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

बेखौफ चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में स्थिति युवा होंडा बाइक शो रूम में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बेखौफ चोर होंडा बाइक के शो रूम में छत के सहारे आ धमके और शो रूम के फॉल सीलिंग को कबाड़ कर जमकर उत्पात मचाया है।

चोरों ने कैश काउंटर को तोड़कर कैश काउंटर में रखे 1 लाख से अधिक रुपयों पर हाथ साफ किया है। शो रूम के जेनरल मैनेजर निरंजन कुमार ने चोरी की घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

नवादा में आए दिन अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है। पुलिस एक मामले को सुलझाने में जुटी रहती है, तब तक नवादा में दूसरी वारदात हो जाती है। नवादा में चोरी-लूट की घटना से हाहाकर मचा हुआ है। कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस असफल रही है। नवादा में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top