RAJASTHAN

ख्वाजा के उर्स में लाखों जायरीन ने अपनी आस्था और अकीदत का किया इजहार

ख्वाजा के उर्स में लाखों जायरीन ने अपनी आस्था और अकीदत का किया इजहार

प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे की ओर से चादर पेश

अजमेर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें सालाना उर्स की छठी के अवसर पर लाखों की संख्या में जायरीन ने अपनी आस्था और अकीदत का इजहार किया। अजमेर में लाखों जायरीन एकत्र हुए और घर—परिवार, देश—सूबे के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की ओर से चादर व पुष्प गरीब नवाज की मजार शरीफ पर पेश किए गए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी गई चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन ख़ान सहित भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अजमेर लेकर पहुंचा जहां उनके वकील गद्दीनशीन ख़ादिम सैयद अफशांन चिश्ती ने लगातार उनकी ओर से भेजी गई चादर को पेश कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश के लिए दुआएं की। इस मौके पर हमीद मेवाती ने भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़कर सबको सुनाया और सूबे में अमन चैन की कामना की। चादर को आस्ताने तक पूरी सूफी परंपरा के साथ ले जाया गया जो कि सूफी परंपरा का ख़ूबसूरत नज़ारा था। ज़ियारत से पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद मेवाती और अन्य अतिथियों का भाजपा शहर अल्पसंख्यक मोर्चा शहर अध्यक्ष एवं पूर्व देहात अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित रचित कच्छवा भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की चादर पेश

मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर मंगलवार काे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की तरफ से मखमली चद्दर एवं अकीदत के फूल पेश किये।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गेंं की चादर लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लेकर अजमेर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की चादर पेश कर दरगाह में खडगे का संदेश पढ़कर सुनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top