Uttar Pradesh

लाखों लोग 12 जनवरी को एक साथ गायेंगे वन्दे मातरम्: डाॅ. सन्दीप पाण्डेय

12 जनवरी को लाखों लोग एक साथ गायेंगे वन्दे मातरम्: डा. सन्दीप पाण्डेय

जौनपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें लाखों लोग एक साथ वन्दे मातरम गीत गायेंगे।

कार्यक्रम की पूर्ण योजना इस प्रकार है, सबसे पहले सुबह 11 बजे एक विशाल शोभायात्रा भण्डारी स्टेशन निकट राज कालेज के मैदान से प्रारम्भ की जायेगी। जो सुतहट्टी, सब्जी मण्डी, कोतवाली, चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा होते हुए ​बीआरपी कालेज के मैदान में प्रवेश करेगी। कार्यक्रम में 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत परिसर से गाया जायेगा। जिसमें परिसर के बाहर भी जनपद में, जनपद के बाहर और पूरे देश में जहां तक यह सन्देश गया है, सभी लोग 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गायेंगे।

इस सम्बंध में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डाॅ. सन्दीप पाण्डेय ने बताया कि विदेशों में भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं, जो हमारे निवेदन पर 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाहक वीरेन्द्र जायसवाल रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जौनपुर डाॅ. दिनेश चन्द, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल प्रताप सिंह राजा प्रतापगढ़ रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top