एसपी ने जांच कमेटी बनाईसिरसा, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डबवाली शहर में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के घर से करीब 18-20 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात चोरी हो गए। वहीं पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आ गई है। डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने शुक्रवार को मामले की जांच के लिए सीनियर पुलिस अधिकारी की निगरानी में एक जांच कमेटी बना दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी ओबीसी बैंक वाली गली के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी की गत दिवस मृत्यु हो गई। परिवार में मृत्यु के बाद की धार्मिक रस्में चल रही थी। इसी दौरान अलमारी से अचानक करीब 22 तोले सोने के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने घर की मालकिन कृष्णा देवी के बयान पर केस दर्ज किया। शिकायत में घर की एक नौकरानी पर आरोप लगाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और उक्त नौकरानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ। इस बीच नौकरानी ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगा दिए। पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बड़ी तादाद में लोग उक्त महिला के समर्थन में आ गए। पार्षद अमरनाथ बागड़ी के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई के नाम पर मारपीट के आरोप लगाते हुए एसपी सिद्धांत जैन से मुलाकात की। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले में एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर एक सीनियर अधिकारी की निगरानी में जांच होगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
