Jammu & Kashmir

चिनैनी के नगुलता गांव में मकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

जम्मू,, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उप-ज़िला चिनैनी के नगुलता गांव में एक मकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना के समय घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। आग लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित मोहन सिंह के भाई के बेटे की शादी के चलते घर में रंग-रोगन व अन्य सजावटी कार्य चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में घर का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया।

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, तब तक काफी सामान और घरेलू सामग्री जलकर राख हो चुकी थी।

पूर्व सरपंच पवन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और मुआवज़ा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि शादी जैसे शुभ अवसर से पहले इस तरह की घटना से परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top