HEADLINES

गुरु पर्व के मौके दरबार साहिब पहुंचे लाखों श्रद्धालु, पंजाब के मुख्यमंत्री ने दी संगत को बधाई

दरबार साहिब में अखंड पाठ के भाेग उपरंत अरदास में भाग लेती संगत

चंडीगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूरे विश्व में शुक्रवार को गुरुपर्व मनाया जा रहा है। गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के मौके पर शुक्रवार को सचखंड हरिमंदिर साहिब दरबार साहिब में लाखों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कॉमेडियन कर्मजीत अनमोल के साथ अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने आज रात तक दरबार साहिब में तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया है। सीएम भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने अमृतसर में छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। दरबार साहिब में संगत को परेशानी न हो, इसलिए वे गोल्डन टेंपल नहीं गए। इस दौरान मीडिया ने उनसे चंडीगढ़ में हरियाणा को जमीन देने की बात पूछी, लेकिन उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज वे किसी राजनैतिक टिप्पणी नहीं करना चाहते।

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भव्य सजावट की गई और रात के समय दरबार साहिब में आतिशबाजी होगी। इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने खास तरह के पटाखे चलाने के इंतजाम किये हैं, जिसमें लाइटें निकलेंगी और धुआं बहुत ही कम होगा। इसके अलावा गोल्डन टेंपल में एक लाख से अधिक घी के दिए भी जलाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top