नवादा, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ो छठ घाटों पर गुरुवार की शाम लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया ।
श्रद्धालुओं ने समस्त जीव के कल्याण के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर पर डाला लेकर श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचे ।जहां की सजावट मनमोहक थी । कर्णप्रिय छठगीतों की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने हस्त अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध प्रदान किया ।नवादा के प्रसिद्ध हडिया सूरज मंदिर तलाव में बिहार सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अर्घ्य प्रदान किया ।
ऐसी मान्यता है कि इस तालाब में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ देने के बाद कुष्ठ रोग भी नष्ट हो जाते हैं ।इन्हीं मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने दूसरे राज्यों से पहुंचकर भी भगवान भास्कर को अर्ध दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन