Uttar Pradesh

प्रयागराज महाकुम्भ से श्री काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े, यातायात व्यवस्था ध्वस्त

38824157b74fe07ebffbf5d9c668d9f8_1632887296.jpg
श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मंगलाआरती: फोटो बच्चा गुप्ता

—बनारस की सड़कें और गलियां जाम, भीड़ देख पॉच फरवरी तक सभी बोर्ड के आठवीं तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई

वाराणसी, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुम्भ से श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु शहर में आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के चलते पूरे नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए बुलानाला अग्रसेन कन्या पीजी कालेज तक एक कतार तो दूसरे बांसफाटक के आखिरी छोर तक तक लगी हुई थी।

सुबह मंगला आरती के बाद शुरू दर्शन-पूजन का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान दो से तीन किलोमीटर लम्बी कतार श्रद्धालुओं की लग रही है। पिछले दो दिनों से शहर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से मैदागिन, बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, दशाश्वमेध इलाके में लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो गया है। भीड़ से शहर के अन्य हिस्सों में भी लोग आवागमन के लिए जूझ रहे हैं। मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्लों में भी भीड़ और अतिक्रमण से हर तरफ वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। ऑटो रिक्शा, निजी गाड़ियां और अन्य वाहनों की लम्बी कतारें देख क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ पुलिस अफसर भी परेशान है। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहरी जनपदों के वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकने के कड़े निर्देश दिए हैं।

वाहनों को शहर की सीमा पर रोककर पार्किंग स्थलों में खड़ा कराया जा रहा है। प्रयागराज से आने वाले वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया। केवल वाराणसी रजिस्टर्ड गाड़ियों को ही शहरी क्षेत्र में आने की अनुमति मिल रही है। प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालु शहर के बाहरी पार्किंग स्थलों से ऑटो, ई-रिक्शा या सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से मंदिर और घाटों तक पहुंच रहे हैं। वाहन चालक इसके लिए गलियों का सहारा ले रहे है। वाहनों और भीड़ के चलते सड़क और गलिया भी चोक हो गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों का सहयोग अब स्थानीय नागरिक और दुकानदार भी कर रहे है। यह नजारा दशाश्वमेध से त्रिपुरा भैरवी से काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर दो तक दिखा।

—सोमवार से पॉच फरवरी तक कक्षा आठ तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई

वाराणसी शहर में दर्शन पूजन के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देख जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी बोर्ड के आठवीं तक की कक्षाओं में पांच फरवरी तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश में कहा गया है कि श्रद्धालुओं के आने के चलते कई इलाकों में आवागमन बाधित हो रहा है, जिसके कारण सभी बोर्ड के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं को पांच फरवरी तक ऑनलाइन चलाया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top