RAJASTHAN

लोक अदालत शनिवार को, लाखों मुकदमों का होगा राजीनामा से निस्तारण

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती का मामला

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत का शुभारंभ राजस्थान हाईकोर्ट में सुबह दस बजे किया जाएगा।

प्राधिकरण के सचिव हरिओम अत्री ने बताया कि प्री-लिटिगेशन और लंबित मुकदमों में से दस लाख मुकदमें लोक अदालत के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए चिन्हित किए जा चुके हैं। इन मुकदमों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ अदालतों में कुल 512 बेंचों का गठन किया गया है। वहीं हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में पांच बेंच और जयपुर पीठ में चार बेंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि निचली अदालतों में चैक अनादरण और मोटर दुर्घटना से जुडे लंबित मुकदमों की भरमार है। ऐसे में दो लाख रुपये तक के चैक अनादरण प्रकरणों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। वहीं मोटर दुर्घटना के मामलों को दो भागों में बांटा गया है। जिन प्रकरणों में वाहन बीमित नहीं है, उनमें कलेक्टर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों की तरह पक्षकार की भूमि अटैच कर वादी को क्लेम दिलाने का प्रावधान है। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की सुलह वार्ता कराई जाएगी। इसी तरह जिन मामलों में वाहन बीमित हैं, उनमें संबंधित बीमा कंपनी के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है। सदस्य सचिव ने बताया कि फैमिली कोर्ट में अब तक करीब सौ से अधिक प्रकरणों में राजीनामा की प्रक्रिया चल रही है। वहीं सिविल और राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों में भी पक्षकारों के बीच राजीनामा कराया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर

Most Popular

To Top