Uttrakhand

लखपत बुटोला ने पोखरी विकासखंड के गांवों का दौरा किया, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

पोखरी में गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विधायक।

गोपेश्वर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ विधान सभा के कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने शुक्रवार को चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत रौता, चौण्डी, सिमलासू सहित अन्य गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने विधायक का गांव में पहली बार आगमन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

ग्राम पंचायत रौता के लोगों ने पेयजल की समस्या, स्कूलों में शिक्षकों की कमी और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को विधायक के समक्ष रखा। इन मुद्दों पर विधायक बुटोला ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से नव निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, विकेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र राणा, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा और जिला पंचायत अध्यक्ष अनुप चंद्र रौतियाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top