Uttar Pradesh

छोटी काशी में गीत-संगीत से सजी लखीमपुर महोत्सव की महफिल

क्षेत्रीय कलाकारों ने बांधा मंच पर क्षमा
खीरी में हार्स शो, घोड़ों की दौड़ देख दर्शकों में दिखा उत्साह

लखीमपुर खीरी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । तराई की मिट्टी का उत्सव लखीमपुर महोत्सव 2024 के शिव नगरी छोटी काशी इवेंट में संस्कृति विभाग के नामचीन कलाकारों ने शिव-पार्वती विवाह प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने अपनी यादगार प्रस्तुति से जमकर धमाल मचाया। उन्हें देखने व सुनने के लिए दर्शकों व श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रोताओं व दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top