Jammu & Kashmir

लखनपुर पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 35 गोवंश को बचाया, 02 ट्रक जब्त

Lakhanpur police rescued a total of 35 cattle in two separate incidents, seized 02 trucks

कठुआ 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के भीतर पशु तस्करों पर नकेल कसते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस की समग्र देखरेख में लखनपुर पुलिस ने बसंतपुर और लखनपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 35 गोवंश को बचाया और इसमें शामिल 02 ट्रकों को जब्त किया।

पहली घटना में लखनपुर पुलिस टीम ने न्यू टोल प्लाजा लखनपुर क्षेत्र में नाके के दौरान एक ट्रक नंबर पीबी02सीसी-8076 को जांच के लिए रोका जोकि पंजाब की तरफ से श्रीनगर की ओर जा रहा था। जांच के दौरान वाहन में 18 गोवंश बेरहमी से लदे पाए गए, जिन्हें बचा लिया गया और 01 ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया। इस पर पुलिस थाना लखनपुर में एफआईआर 04/2025 यू/एस 223/बीएनएस 11/पीसीए अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया है।

जबकि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार दूसरी घटना में लखनपुर थाना की एक अन्य टीम ने बसंतपुर क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक अन्य ट्रक जेके08एफ-2385 को जांच के लिए रोका जोकि पंजाब की तरफ से बसंतपुर के रास्ते श्रीनगर की ओर जा रहा था।

जांच के दौरान वाहन में बेरहमी से 17 गोवंश लादे हुए पाए गए, जिन्हें बचा लिया गया और एक अन्य ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस पर लखनपुर थाना में एफआईआर 05/2025 यू/एस 223/बीएनएस, 11ध्पीसीए अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया है, जबकि इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस प्रकार कुल 35 गोवंश बचाए गए और 02 वाहन भी जब्त किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top