
कठुआ 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । बीते मंगलवार को लखनपुर पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान दिल्ली से कश्मीर की तरफ आ रही एक गाड़ी से 3 करोड़ 36 लाख रुपए नकदी के साथ दो कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार था। जिन्हें बुधवार को रिहा कर दिया गया है। जबकि केंद्रीय जांच एजेंसियां मुख्य तौर पर आयकर विभाग जांच में जुट गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर में जो कश्मीरी युवक नकदी के साथ पकड़े गए थे उसमें एक सुनहार का काम करता है। उसने कहीं से सोना लाकर किसी व्यापारी को बेचा होगा और उसी की पेमेंट लेकर कश्मीर की तरफ जा रहा था। लेकिन हैरानगी की बात है कि अगर वह सुनाहर का बिजनेस करता है तो फिर अपनी निजी गाड़ी की ड्राइवर सीट के नीचे पैसा छुपाने के लिए कैविटी क्यों बनाई और इससे पहले कितनी बार उसने इस प्रकार सोने की तस्करी की है, ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसके लिए केंद्र की विभिन्न जांच एजेंसियां सच निकालने में जुट गए हैं। फिलहाल लखनपुर पुलिस ने दोनों युवकों को गाड़ी सहित रहा कर दिया है और अब इसकी जांच आयकर विभाग करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
