कठुआ 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर पुलिस आए दिन पशु तस्करी प्रयासों को विफल करती आ रही है लेकिन उसके बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे। पशु तस्कर आए दिन तस्करी के लिए नए-नए हाथकंडे अपना रहे हैं। सोमवार को लखनपुर पुलिस ने तेल टैंकर में भरकर ले जा रहे से 10 मवेशियों को तस्करों से मुक्त करवाया है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना अधिकार क्षेत्र में लखनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक ट्रक नंबर जेके03बी-5420 को जांच के लिए रोका जोकि पंजाब से जम्मू कश्मीर की ओर प्रवेश कर रहा था और कश्मीर की ओर जाना था। जांच के दौरान तेल टैंकर में 10 के करीब बेरहमी से भरे हुए मवेशी पाए गए जिन्हें लखनपुर पुलिस द्वारा मुक्त किया गया। इस संबंध में लखनपुर पुलिस थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया