जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में श्रावण मास एकादशी के मौके पर भव्य फूल बंगला लहरिया झांकी सजाई गई । पूरे मंदिर परिसर को लहरिया थीम पर सजाया।
महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में प्रातः प्रथम पूज्य का गंगाजल व विभिन्न तीर्थ के जल , दूध , पंचामृत अभिषेक कर नवीन चोला धारण करवाया।
युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि भगवान की ऋतु पुष्पों की आकर्षक श्रृंगार कर लहरिया झांकी सजाई। भगवान को घेवर के साथ नाना प्रकार के मिस्ट व्यंजनों का भोग लगाया ।
सुगंधित फूलो से गणपति का विशेष श्रृंगार किया। गणपति अथर्वशीर्ष वह अष्टोत्तर नामवाली स्रोत पाट के साथ भक्तों ने गणपति की पूजा कर मोदक अर्पित किए । झांकी के दर्शन के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा । भगवान की 151 दीपकों से महाआरती हुई। स्थानीय भजन गायकों ने भगवान गणपति का भजनों के माध्यम से गुणगान किया।
(Udaipur Kiran) / संदीप