हावड़ा, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । हावड़ा के चेंगाइल में हुगली नदी के तट पर स्थित लाडलो जूट मिल मंगलवार से फिर खुलने जा रही है। शिवम वेतन संबंधी विवादों की वजह से यह मिल गत 26 सितंबर से बंद थी।
दरअसल, पूजा के बोनस को लेकर मिल में अशांति का माहौल पैदा हो गया। आरोप है कि उस वक्त मिल के कई दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई थी। मिल के कई अधिकारियों पर मजदूरों को परेशान करने का भी आरोप लगा। इसके बाद मिल अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मिल को बंद करने का फैसला किया। इसके चलते उलुबेरिया के चेंगाइल क्षेत्र की इस मिल में काम करने वाले करीब पांच हजार 500 श्रमिकों को बेरोजगार होना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, पूजा के दौरान स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिकों को बोनस और वेतन दिया। नए मालिक और यूनियन के बीच हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार यानी पांच नवंबर से मिल का मेंटेनेंस शुरू हो जायेगा और 11 नवंबर से मिल का मेंटेनेंस पूरी तरह से चालू हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की मैसाचुसेट्स लाडलो कंपनी की यह लाडलो जूट मिल बंगाल में बहुत विस्तृत क्षेत्र में बनाई गई थी। करीब सौ साल पुरानी यह मिल 12 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाई गई है। इस जूट मिल में 1400 परिवार काम करते हैं। वे इसी परिसर में रहते हैं। दशकों तक इस जूट मिल के उत्पादों का देश के जूट बाजार में स्वागत होता रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा