Uttar Pradesh

मथुरा, वृंदावन की पोशाक में सजेंगे और बनारस के मोर सिंहासन पर विराजेंगे लड्डू गोपाल

लड्डू गोपाल की पोशाक पालने आदि की जानकारी देते गुप्ता गोटा स्टोर के संचालक विपिन गुप्ता।
श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर मुरादाबाद में दुकानों पर लड्डू गोपाल के पालने व पोशाक।

– गुप्ता गोटा स्टोर बर्तन बाजार के संचालक विपिन गुप्ता ने कृष्ण भगवान के लिए बनारस का मोर रूपी सिंहासन बना आकर्षण का केंद्र

मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश भर में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाने के लिए महानगर में दुकानें रक्षाबंधन के अगले दिन से ही सज गई थीं। तब से प्रतिदिन बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गोटे की दुकानों में कन्हैया जी की पोशाक, श्रृंगार, पालना और सिंहासन समेत अन्य सामान सजे हुए हैं।

गुप्ता गोटा स्टोर, बर्तन बाजार अमरोहा गेट के संचालक विपिन गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान लड्डू गोपाल की पोशाक हर वर्ष की तरह इस बार भी मथुरा, वृंदावन और बनारस से आई हुई है। इस बार बनारस से कृष्ण भगवान के लिए मोर रूपी सिंहासन मंगवाए गए हैं जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसमें बने मोर की सजावट स्टोन से की गई है।

विपिन गुप्ता ने आगे बताया कि जन्माष्टमी पर बाजार में लड्डू गोपाल की पोशाक दो इंच से लेकर तीन फिट तक की उपलब्ध हैं। वहीं भगवान की प्रतिमा के लिए पांच फीट तक की पोशाक कई डिजाइन में उपलब्ध हैं। भगवान कृष्ण के साथ राधारानी की पोशाक में भी लगभग दस से 12 डिजाइन हैं। लड्डू गोपाल के साइज के हिसाब से उनकी पोशाक की भी अलग-अलग कीमत है। पोशाक की प्रमुख डिजाइन साटन वर्क, जरी वर्क, वेलवेट की पोशाक और जरदोजी मोती वर्क है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top