Sports

संसाधनों का अभाव जीवन के विकास में बाधक नहीं बनता : आरएन विश्वकर्मा

पुरस्कृत करते

–खेल भी जीवन में कॅरियर के रूप में एक अच्छा अवसर : डॉ निरंजन सिंहप्रयागराज, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । झूंसी स्थित लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के विजयी प्रतिभागियों को आज संयुक्त शिक्षा निदेशक आर एन विश्वकर्मा ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संसाधनों का अभाव जीवन के विकास में कभी भी बाधक नहीं बनता। जीवन में सफलता के लिए दूर दृष्टि, पक्का इरादा, लगन और अनुशासन होना आवश्यक है।

दो दिवसीय खेलकूद समारोह में विद्यालय के कुल 638 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 283 खिलाड़ियों ने स्थान प्राप्त किया। सर्वाधिक 125 अंक प्राप्त कर ब्लू हाउस विजेता रहा, जिसके 67 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर अंक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर 95 अंक हासिल कर रेड हाउस रहा, जिसके 54 खिलाड़ियों ने अंक प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर 93 अंक हासिल कर येलो हाउस रहा। इसके कुल 49 खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किया। चौथे स्थान पर ग्रीनहाउस रहा, जिसके 48 खिलाड़ियों ने कुल 81 अंक प्राप्त किया। चारों हाउस मिलकर ओवरऑल चैम्पियंस का किताब कक्षा 9 की छात्रा अनामिका निषाद को प्राप्त हुआ, जिसने 100, 200 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी खिलाड़ियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक आर एन विश्वकर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉ निरंजन कुमार सिंह ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में विद्यालय की उत्कृष्टता का यह प्रमाण है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस वर्ष 17 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जबकि दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को खेल सम्बंधी गतिविधियों में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना चाहिए, इससे वह शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी मजबूत होंगे तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों का दृढ़ता के साथ मुकाबला कर सकेंगे। आज के समय में खेल भी जीवन में कॅरियर के रूप में एक अच्छा अवसर है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top