Uttrakhand

पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, माननीयों को मिल रहा सुख-सुविधाओं का लाभ : दीपक बल्यूटिया

दीपक बल्यूटिया

हल्द्वानी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सदन में तदर्थ समिति की रिपोर्ट (वर्तमान व पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को सरकारी खर्च पर विदेशों में इलाज के साथ कैशलेस इलाज तथा भत्तों में 30 हजार प्रतिमाह तक इजाफा) पर सरकार को घेरा और कहा कि सरकार को जनसमस्या से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहाड़ों में आए दिन स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में लोगों की जान जा रही है। चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, बिजली, रोड सुरक्षा, महिला सुरक्षा आदि जनता का संवैधानिक अधिकार है मगर सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सदन में सरकार को अच्छी व सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बनाने की बात रखनी चाहिए, लेकिन सरकार माननीयाें का इलाज सरकारी खर्च पर करने की बात कर रही है। इससे जनता खुद काे ठगा महसूस कर रही है।

बल्यूटिया ने कहा कि बेहतर होता सरकार उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को इतना दुरुस्त करती कि विदेशों से भी लोग यहां इलाज कराने आते। इससे प्रदेश की आय बढ़ती और उस आय से उत्तराखंड वासियों को अच्छा व सस्ता इलाज मिलता। उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत के चिकित्सक ज्यादा काबिल हैं। जरूरत है तो अस्पतालों को नई तकनीक की मशीनों से सुसज्जित करने व उनको सुरक्षा-सुविधा देने की।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top