Uttar Pradesh

घर, परिवार एवं समाज में योग्य संस्कारों का अभाव : राधे श्याम द्विवेदी

विश्व हिंदू परिषद के त्रिदिवसीय संस्कारशाला प्रशिक्षण  समापन समारोह को संबोधित करते मेरठ एवं लखनऊ क्षेत्र के संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख।

मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रशिक्षण विभाग कार्यालय में आयोजित त्रिदिवसीय संस्कारशाला प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य वक्ता विहिप मेरठ एवं लखनऊ क्षेत्र के संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधे श्याम द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में हमारे संस्कारों की उपेक्षा हो रही है। घर, परिवार, शिक्षा व्यवस्था एवं समाज में योग्य संस्कारों का अभाव है। संस्कारशालाओं के माध्यम से इनमें सुधार किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि प्रतिदिन दो-दो घंटे चलने वाली इस संस्कारशाला में 4 से 14 वर्ष तक के बच्चों को खेलकूद, योगासन, ध्यान, प्रेरणादायी गीत, भजन, श्लोक, सुभाषित, मंत्र, महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित कथाएं, पर्व, त्योहार, देश संस्कृति की शान पर आधारित कथा, गृह कार्य में दक्षता आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने बताया ऐसी संस्कारशालाएं शहर में बारह स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक डाॅ. विनीत गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विहिप मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, नवदीप अग्रवाल, ब्रजेश कुमार, देवेश सिंह, नीरज सिंघल, अंजली गुप्ता, योगेश त्यागी, नवदीप कुमार, अभिनव भटनागर, एकता गुप्ता, नीता सैनी, विशाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top