Jammu & Kashmir

उत्तरवाहिनी में मूलभूत सुविधाओं का आभाव

जम्मू,, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरवाहिनी के लोगों और श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों ने कहा कि इस धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल पर हर दिन हजारों यात्री आते है लेकिन यह पर सुविधाओं की बहुत कमी है। यात्रियों के लिए खास करके महिलाओ के लिए स्नान करने के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं है ऐसे में महिलाओं को देविका नदी में पर्दा लगाकर खुले में ही स्नान करना पड़ता हैं।

अमावस के दिन मात्र अस्थाई तौर पर पर्दे लगाए जाते है और अन्य दिनों में महिलाओं के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं होती है। जबकि पवित्र देविका नदी के किनारे गंदगी के ढेर लगे है। वहीं,दशकों से बने शौचालय सही प्रकार के काम नहीं कर रहे और पूरी तरह से ब्लाक हो चुके है। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाए और जिला प्रशासन को इस तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों के सुविधाएं हो सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top