नई दिल्ली, 5 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 इलाके सोमवार दोपहर को काम करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतक के अन्य सहकर्मियों और रिश्तेदारों के बयान पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय शंकर मंडल के रूप में हुई है। वह मूलत: कटिहार, बिहार का रहने वाला है। दिल्ली में वह किराए के मकान में रहता था और मजूदरी करता था। पुलिस अधिकार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह जीके पार्ट-1 में वह मजदूरी कर रहा था। काम के दौरान शंकर मशीन की मदद से लोहे की छड़ें काटने का काम कर रहा था। इस दौरान शंकर को करंट लग गया। जिससे वह बेसुध होकर गिर गया। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने ठेकेदार को सूचना दी और अपने साथी को अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
