CRIME

पूर्वी चंपारण के मजदूर की दिल्ली में हुई मौत

मजदूर का शव पहुंचने के बाद रोते बिलखते परिजन

पूर्वी चंपारण,30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पलनवा थाना क्षेत्र के जगधर गांव निवासी एक मजदूर की मौत दिल्ली में हो गयी। रौशन कुमार दो माह पहले दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गया था, जिसका शव मंगलवार को घर पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल बना है।

राैशन के परिजन ने बताया कि दिल्ली से ठेकेदार का फोन आया कि रौशन की मौत सांप काटने से हो गयी है, लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि रौशन की मौत सांप काटने से नही कोई अन्य कारणों से हुई है। उनकी मौत का राज छुपाया जा रहा है।उनलोगो ने बताया कि मृतक रौशन कुमार अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिसके कंधे पर पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी। उसका एक और छोटा भाई है लेकिन वो मंद बुद्धि का है।

मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि पति की मौत के बाद उनके परिवार को देखने वाला कोई नहीं बचा है। मृतक को दो बेटी है, जिसमें एक की उम्र पांच साल तथा दूसरे की उम्र 3.5 साल है। जबकि एक डेढ़ साल का बेटा भी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top