Haryana

फरीदाबाद में करंट लगने से मजदूर की माैत

घटना के बाद जानकारी देते हुए ठेकेदार राज किशोर व अन्य।

फरीदाबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सेक्टर-15 में शनिवार को काम करने के लिए पहुंचे मजदूर की मौत हो गई। वहां पर टाइल तोड़ते समय उसे करंट लग गया और मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। जानकारी देते हुए ठेकेदार राज किशोर ने बताया कि वह खुद भी प्लम्बर का काम करता है, उसने आज सेक्टर 15 मकान नंबर 37 के मालिक दीपक को मनोज उम्र 30 वर्ष को प्लम्बर का काम करने के लिए दिया था, जहां पर मनोज कुमार कांडी छेनी हथौड़ी से टाइल को तोड़ रहा था कि तभी उसके नीचे से गुजर रही बिजली की तार में छेनी जा लगी और मनोज को करंट लग गया। करंट लगने के बाद दूसरा साथी भी उसे बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन उसे ज़ोर का झटका लगा और पीछे हट गया और तब तक मनोज को करंट की तारों से छुड़ाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ठेकेदार राज किशोर के मुताबिक मनोज कुमार कांडी उड़ीसा का रहने वाला था, जो कि फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में रह रहा था। फिलहाल मामले में अब ठेकेदार मकान मालिक पर दोष दे रहा है कि उसने काम करते समय यह नहीं बताया था कि टाईल के नीचे बिजली के तार है और ना ही उन्होंने बिजली काटी थी, जबकि वहां पर बिजली के मिस्त्री भी लगे हुए थे, यदि मकान मालिक मनोज को बता देता कि टाईल के नीचे बिजली के तार है या वह बिजली के कनेक्शन को काट देता, तो मनोज की जान नहीं जाती। राज किशोर ने बताया कि मकान मालिक अब उन पर दोष दे रहा है कह रहा है कि तुमने जब मजदूर को भेजा था तब उसे दस्ताने और अन्य सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक मनोज कुमार कांडी के 3 साल का बच्चा है। उसकी पत्नी और बच्चे उड़ीसा में ही रहते है। ठेकेदार ने मांग रखते हुए कहा प्रशासन मृतक के परिजनों को कोई आर्थिक सहायता जरूर मुहैया कराए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top