Uttar Pradesh

छत तोड़ने के दौरान मलबा गिरा, दबकर मजदूर की मौत  

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की छत तोड़ने के दौरान मलबा गिरने से उसके नीचे दबकर 60 वर्षीय मजदूर ओमप्रकाश की मौत हो गई।

मजदूर ओमप्रकाश ग्राम बिन्दउवा महमूदपुर, थाना निगोहां के निवासी थे। इन दिनों वे मऊ गांव में एक पुराने जर्जर मकान के छत को तोड़ने के काम में लगे हुए थे। इस दौरान अचानक मलबा गिरने से वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहनलालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top