नागदा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा में संचालित लैंक्सेस उद्योग में गत दिनों हुई एक मजदूर की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। मजदूर की मौत का कारण हृदयाघात से होना बताया गया है। इस रिपोर्ट की एक प्रति औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उज्जैन संभागीय कार्यालय में भी पहुंची है।
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के कारखाना निरीक्षक हिमांशु सालोमन ने गुरूवार बताया गत दिनों ठेका मजदूर गौवर्धन पुत्र रामसिंह की मौत उद्योग के अंदर हुई थी। इस मजदूर की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि मजदूर की मृत्यु का हृदयाघात है।
(Udaipur Kiran) / कैलाश स्नोलिया