Assam

10 रुपये के बिस्कुट के लिए गई जान, मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

मोरीगांव (असम), 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के जागीरोड इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। महज 10 रुपये के बिस्कुट के पैकेट को लेकर हुई कहासुनी में क मजदूर की जान चली गई।

शनिवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जागीरोड के घुनुचा हाबी गांव निवासी राजू हरिजन (42) एक दैनिक मजदूर था, जो कणाबढ़ी गांव के कुंदल देउरी के घर पर बाउंड्री वॉल बनाने का काम कर रहा था। काम खत्म होने के बाद कुंदल देउरी ने उसे चाय के लिए 10 रुपये दिए। लेकिन राजू ने उससे बिस्कुट के लिए और 10 रुपये रुपये मांगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई।

बहस इतनी बढ़ी कि कुंदल ने गुस्से में आकर राजू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजू को कुंदल ने ई-रिक्शा से उसके घर भिजवा दिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने राजू को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कुंदल देउरी को राजू की गंभीर हालत की कर दी थी, लेकिन उसने उसे अस्पताल नहीं भेजा। इसके बाद शुक्रवार की रात मृतक के परिजन और रिश्तेदार जागीरोड थाने पहुंचे और न्याय की मांग की।

स्थानीय लोगों ने आरोपित कुंदल देउरी की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। 10 रुपये के मामूली विवाद में किसी की जान जाना समाज में घटती सहनशीलता और खत्म होती इंसानियत का उदाहरण बन गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top