जींद, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना में विभिन्न संगठनों ने गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से जुलाना शहर में प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। प्रदर्शन में भवन निर्माण कामगार यूनियन, मनरेगा श्रमिक यूनियन, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन एवं माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मजदूर नेता सुरेश करसोला, सूरजभान खरेंटी व भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रधान सुभाष पांचाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से पूरे देश में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
डा. भीमराव अंबेडकर जिस संविधान के निर्माता हैं, उसके बारे में बात करते हुए अमित शाह ने ये टिप्पणी कीद्ध जिससे उनकी मनुवादी सोच उजागर होती है। अमित शाह और उनकी पार्टी भाजपा व भाजपा की जननी आरएसएस संविधान और संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमले कर रहे हैं। भाजपा व आरएसएस ने कभी भी संविधान व राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार नही किया है। वे देश में संविधान को बदल कर मनुस्मृति आधारित शासन चलाना चाहते हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। गृह मंत्री अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर गुलाब, दीनदयाल, आनंद, कश्मीर, कुलदीप, धर्मवीर, सुल्तान जांगड़ा, चांद आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा